टेलीविजन की नागिन कहीं जाने वाली मौनी राॅय(Mouni Roy) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। मौनी राॅय (Mouni Roy) एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हो रहा है दिन खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। मौनी राॅय अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं। अब इसी बीच मौनी राॅय ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है इन तस्वीरों में मौनी राॅय ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में मौनी राॅय बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इस दौरान उन्होंने हैवी लहंगा और ज्वेलरी पहन रखी है मौनी राॅय ने एक नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

राजपूताना लुक में नजर आई टीवी की ‘नागिन’

टीवी की ‘नागिन’ यानी मौनी राॅय(Mouni Roy)ने अभी हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर नारंगी लहंगा पहनकर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। मौनी राॅय(Mouni Roy)ने नारंगी लहंगा पहना हुआ है जिस पर गोल्डन रंग का घोटा लगा हुआ है। जिसके साथ उन्होंने बहुत ही हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है। अपने लुक को पूरा करने के लिए मौनी राॅय (Mouni Roy)ने जोड़ा वाला हार पहना और माथे पर राजस्थानी टीका लगाया, उनके हाथ में भारी कंगन और कमर में तगड़ी भी बंधी हुई है।

बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है मौनी राॅय

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मौनी राॅय ‘नागिन’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी है। इतना ही नहीं मौनी राॅय(Mouni Roy) ‘देवों के देव महादेव’ शो में नजर आ चुकी हैं। मौनी राॅय(Mouni Roy) ने रणबीर कपूर के फिल्म ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वह आए दिन नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती है।