ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा सायबर अपराधों से बचाव के लिये लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया ने मंगलवार को शक्ति नगर स्थित ‘‘केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 01’’ स्कूल के छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचने तथा करियर बनाने के लिये मोटिवेट किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र-छात्राएं एवं केन्द्रीय विद्यालय का स्टाॅफ उपस्थित था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) ने सेमीनार में ‘‘सायबर क्राईम अवेयरनेस’’ विषय पर केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिवेश में घटित होने वाले सायबर अपराधों जैसे आनलाइन फ्राॅड, बैकिंग फ्राॅड आदि की जानकारी दी। इसके साथ ही उनको इन अपराधों से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया। उन्होंने सेमीनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि वर्तमान समय में सायबर अपराध से बचाव के लिये हम सभी का इन अपराधों के प्रति जागरूक होना अतिआवश्यक है। तभी हम स्वयं को ऐसे अपराधियों का शिकार बनने से बचा सकते है। हमें सदैव ध्यान रखना चाहिये कि किसी भी अंजान काॅल/वीडियों काॅल/लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी (आधार/पैन/ई-मेल) साझा ना करें तथा किसी भी प्रकार का सायबर/आनलाइन फ्राॅड होने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकि थाने अथवा सायबर क्राईम सेल में दें। सेमीनार के दौरान राजेश डण्डोतिया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय के टीचिंग स्टाॅफ से कहा कि आपको स्टूडेंट को सदैव मोटिवेट करना चाहिये क्योंकि मोटिवेशन से स्टूडेंट के अन्दर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता है। जो छात्र अच्छे से पढ़ाई करने के बाद भी अच्छे नम्बर नहीं ला पाते वे असफलता के डर से टूट जाते हैं ऐसे छात्रों को कई बार मोटिवेट करने की आवश्यकता होती है आपके द्वारा की गई छोटी सी मेहनत इन छात्रों का भविष्य बना सकती है। इससे स्टूडेंट को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जिंदगी में यदि आगे बढ़ना है तो कभी भी पीछे मुढ़ कर मत देखों, गलतियां सभी से होती है सफल वही होता है जो अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ता है और मंजिल उन्हीं को मिलती है जो मेहनत करते हैं।