रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के सिंगरौली में एक बार फिर रिश्ते कलंकित हो गए। एक कलयुगी मां ने अपनी दो नाबालिग बेटियों का 50 हजार रुपये में सौदा कर एक युवक को बेंच दिया । कलयुगी मां की इस करतूत से मां की ममता भी शर्मसार हो गई। पुलिस ने लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शादी का झांसा देकर सिंगरौली से गरीब लड़कियां को लाया जाता, फिर शादी के नाम पर इन्हें बेचा जाता था। इसके लिए आरोपी मोटी रकम वसूलते थे। लड़कियों की तस्करी की सूचना सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी को लगी तो उन्होंने टीम गठित कर पड़ताल शुरू की। जहां पुलिस टीम को संदेहियों को नाबालिग पीड़ितों के साथ अलग-अलग स्थानों से बरामद किया और अपनी अभिरक्षा में लिया।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने पत्रकार वार्ता में लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह की जानकारी दी है उन्होंने बताया कि फूलमती सा के प्रति भेजना साकेत निवासी दुधमनिया मोबाइल फोन पर बिहारी लाल अहिरवार साकिर कुडैला जिला छतरपुर से बात करती थी। वह दो लड़कियों को ग्राम इटवा से भेजने की बात कह कर 23 मई को सरई रेलवे स्टेशन बुलाई थी। उस समय देवेंद्र चैबे एवं विनोद रजक का साला लड़कियों को ले जाने के लिए सरई रेलवे स्टेशन आए थे। जहां सुमन साकेत अपनी लड़की बरसा साकेत एवं पूजा साकेत को साथ में लेकर फूलमती सके तथा फूल कुमारी साकेत हरवंश बसोर के साथ रेलवे स्टेशन गए थे जहां पर देवेंद्र चैबे बिहारी लाल अहिरवार विनोद रजक का साला मिले वह लड़कियों को ले जाने के लिए पैसे की लेनदेन की बात की।

आरोपियों द्वारा शादी के नाम से लड़कियों को बेचकर कमाई करते थे बेचने के तुरंत बाद अपनी लड़की वापस रास्ते से उतार कर जबरन ले जाते थे। लेकिन असफल होने की स्थिति पर वह खरीदारों के ऊपर मुकदमा पंजीबद्ध कराने के साथ 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते थे। साथ ही लड़की के वापस आ जाने के बाद बलात्कार जैसे गंभीर अपराध का दबाव बनाकर पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और विवेचना में लड़कियों की तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों का खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी देवेंद्र चैबे पिता लक्ष्मी प्रसाद चैबे निवासी बिसवा थाना भगवा जिला छतरपुर, बिहारी लाल पिता लक्ष्मण अहिरवार निवासी कुडैला थाना भगवा जिला छतरपुर, सुमन साकेत पति जमुना प्रसाद साकेत निवासी इटावा थाना सरई जिला सिंगरौली, फूलमती साकेत पति बैजनाथ साकेत निवासी दुधमनिया थाना सरई जिला सिंगरौली, फूल कुमारी साकेत पति रामशरण साकेत निवासी दुधियाटोला थाना सरई जिला सिंगरौली के निवासी हैं।