पुणे। मां को ममता का रूप दिया गया है। माना जाता है कि तमाम कष्ट झेलते हुए वह अपने बच्चे पर संकट नहीं आने देती, पर इस कलयुग में मां द्वारा शर्मशार कर देनेवाली घटना सामने आई है। बेटे के गुम होने की गलत शिकायत करने वाली मां ने ही अपने चार वर्ष के बेटे को एक लाख रुपए में बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने बच्चे की मां, दलाल और बच्चा खरीदने वाले पनवेल के दंपति सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान प्रियंका पवार, जन्नत बशीर शेख, रेशमा सुतार, तुकाराम निंबले, चंद्रकला माली, भानुदास माली, दीपक तुकाराम म्हात्रे और सीताबाई दीपक म्हात्रे के रूप में हुई है। पवार ने शुक्रवार को कोथरुड थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक लड़के को उसके पिता को सौंप दिया गया है। पता चला कि आरोपी ने बच्चे को 1.60 लाख रुपये में म्हात्रे को बेच दिया था। पवार द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद, पुलिस ने मामले के अलग-अलग पहलुओं और तकनीकी की जांच की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से, उन्होंने एक आरोपी का पता लगाया, जिसने अपना गुना काबुल कर लिया है।
इस मामले में शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला। उसने निंबले नाम के बिचौलिए की मदद से अपने बेटे को बेच दिया। जानकारी के मुताबिक, पवार अपने पति से अलग हैं और उनके दो बच्चे हैं। उनका दूसरा बच्चा सिर्फ 1 साल का है। उसने अपने बड़े बच्चे को बेच दिया क्योंकि वह दोनों बच्चों को खिलाने में असमर्थ थी। कोथरुड थाने के पुलिस निरीक्षक (पीआई) महेंद्र जगताप ने जांच का नेतृत्व किया।
कांस्टेबल आकाश वाल्मीकि और विशाल चौगुले ने इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करते हुए एक आरोपी महिला के बच्चे को ले जाने के फुटेज पाए। पुलिस ने जैसे ही शेख के स्केच दिखाए और उसे पकड़ा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पूर्णिमा गायकवाड़ ने कहा, ‘पुलिस ने बच्चे को म्हात्रे दंपत्ति से बचाया। उन्होंने आरोपियों के पास से 1.81 लाख रुपये जब्त किए। बच्चे की मां मुख्य आरोपी है, जबकि शेख के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में पहले से ही शिकायत दर्ज है।’
पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा गायकवाड़ ने बताया कि आरोपी प्रियंका पवार अपने पति से अलग रहती है. उसके दो बच्चे हैं दूसरा बच्चा एक साल का है. दोनों बच्चों की देखभाल करना संभव नहीं होने के कारण उसने चार साल के बच्चे को जन्नत शेख और रेशमा सुतार के साथ मिलकर बिचौलिए तुकाराम निंबले की मदद से बेच दिया. पुलिस ने म्हात्रे दंपति से बच्चे को कब्जे में लेकर 1 लाख 81 हजार नकदी भी जब्त की है. बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया