इंदौर। मां तो मां होती है… ममता का नजारा आज मतदान दल में भी देखने को मिला, जब बरदरी आंगनवाड़ी सहायिका प्रिया राठौडिय़ा ने दो बच्चों के पालने की जिम्मेदारी होने के बावजूद ड्यूटी कैंसल नहीं कराने के बजाय नया रास्ता ढूंढा और 4 साल व 1 साल के मासूम के साथ सास को लेकर ड्यूटी करने पहुंची।
अब सास दोनों बच्चों के साथ मतदान केन्द्र पर ही रात बिताएगी, वहीं आलीराजपुर की एक महिला पुलिसकर्मी गोद में बच्चा लिए ड्यूटी करती नजर आई।