सागर। खुरई के अंबेडकर वार्ड निवासी नव विवाहिता ने बीमारी से परेशान होकर एक साल की मासूम बेटी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि पति काम पर गया हुआ था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, शहरी थाना क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड में एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। एक नव विवाहिता 23 वर्षीय महिला ने पहले अपनी एक साल की मासूम बेटी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी देते हुये मृतिका के परिजनों ने बताया कि सुबह सभी लोग अपने अपने काम पर चले गये थे। कुछ देर बाद महिला का पति हेमंत लोधी घर आया तो अपनी पत्नि को फांसी पर लटका पाया जबकि उसकी बेटी का शव पलंग पर पड़ा था।

मृतिका के पति ने बताया कि तीन साल पहले शादी हुई थी। शादी से अब दो बार उसके बच्चों का गर्भपात अपने आप हो चुके थे। जिससे उसकी पत्नि स्वाति को पेट में दर्द और ब्लीडिंग होती रहती थी। इसी कारण वह परेषान रहती थी। जब वह घर वापिस लौटा तो उसने पत्नि को लटका पाया और बच्ची का शव पलंग पर था। सूचना मिलते ही शहरी थाना प्रभारी शषि विश्वकर्मा और नायब तहसलीदार ने आकर जांच प्रारंभ की। पत्नि और बेटी की मौत के बाद पति का रो-रोकर बुरा हाल है।