कल 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे का क्रेज देखने को मिला है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक मां अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को देख कर लोग हैरान भी हो रहे हैं और हंस भी रहे हैं। इस वीडियो को ‘घर के क्लेश’ नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है।

बेटी को बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ा रंगे हाथ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपनी बेटी को छत पर एक लड़के के साथ पकड़ लेती है। उसके बाद वह आपका बोला हो जाती है और गुस्से में लड़के पर चप्पल से हमला कर देती है। लड़का खुद को बचाने की कोशिश करता है और आखिरकार वहां से भाग निकलता है‌। इसके बाद वह अपनी बेटी की भी चप्पल से पिटाई करने लगती है यह पूरी घटना कमरे में रिकॉर्ड कर ली गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”दिल को खुश कर देने वाली वीडियो।” वही एक यूजर ने मजाक में लड़की की मां को बजरंग दल का कार्य कर्ता बता दिया। इसी तरह इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि यह सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह वीडियो कहां का और कब का है।