बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल के उड़दन गाँव मे एक महिला और उसके 28 साल के जवान बेटे के शव कुएं में तैरते पाए गए। बताया जा रहा है कि महिला संगीता और उसका बेटा सीताराम दोनो ही शराब पीने के आदी थे लेकिन सीताराम रोजाना शराब के नशे में घर पर हंगामा किया करता था जिससे माँ बेटे के बीच जमकर विवाद होना आम बात हो गई थी। रामीणों ने कई बार दोनो को समझाइश भी दी लेकिन वो नहीं समझे। तीन दिन पहले दोनो के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बाद से दोनो लापता थे। मंगलवार की सुबह गाँव के ही अशफाक नाम के ग्रामीण के खेत मे बने कुएं में एक महिला का शव दिखाई दिया। कुछ देर बाद एक युवक का शव भी दिखा । ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली पुलिस एसडीआरएफ और एफएसएल टीमों के साथ मौके पर पहुंची जहां दोनो के शवों को बाहर निकाला गया। कुएं से एक बैग भी बरामद हुआ है जिसमे सीताराम के कपड़े और मोबाइल मिला है। ऐसी संभावना है कि झगड़ा करने के बाद सीताराम घर छोड़कर जा रहा था। हालांकि दोनो कुएं में कैसे गिरे इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच कर रही है। महिला संगीता की बेटी का कहना है कि उसका भाई सीताराम आत्महत्या नहीं कर सकता था। पुलिस इस बयान को लेकर भी जांच कर रही है।