मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक अजीब और दिलचस्प घटना घटी, जहां एक युवक ने अपने पालतू कुत्ते की तेरहवीं पर एक हजार से अधिक लोगों को भोजन कराया। यह मामला जिले के सारंगपुर के पास सुल्तानिया गांव का है, जहां जीवन नागर नामक युवक का जर्मन शेफर्ड कुत्ता अचानक तेज सर्दी में बीमार हो गया।

कुत्ते का इलाज पहले सारंगपुर में किया गया, लेकिन आराम न मिलने पर जीवन ने उसे लेकर भोपाल स्थित पशु चिकित्सालय का रुख किया। हालांकि, इलाज के दौरान कुत्ते ने दम तोड़ दिया। दुखी जीवन नागर ने कुत्ते का शव अपने गांव सुल्तानिया में लाकर दफनाया और तेरहवें दिन मृत्यु भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में एक हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और पालतू कुत्ते की याद में भोज का हिस्सा बने। इतना ही नहीं, मृत्यु भोज से पहले जीवन ने उज्जैन की शिप्रा नदी के किनारे दशाकर्म करवाने के बाद अपना मुंडन भी करवाया, जो परंपरागत तरीके से मृत्यु के बाद किए जाने वाले कर्मों का हिस्सा था।

यह घटना न केवल पालतू कुत्तों के प्रति लोगों की भावनाओं को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह परिवार के सदस्य के रूप में पालतू जानवरों को प्रेम और सम्मान दिया जाता है। जीवन नागर का यह कदम उनके कुत्ते के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करता है, जो शायद बहुतों के लिए एक नया अनुभव और अनोखा उदाहरण बन गया है।