नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। आए दिन 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 12,899 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 15 लोगों की मौत हुई है।
हर दिन बढ़ रहे संक्रमितों के कारण कोरोना के सक्रिय मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अब देश में 72,474 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। एक दिन में चार हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीजों में इजाफा हुआ है। वहीं देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 524855 हो गई है।
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1534 नए मामले मिले हैं व तीन मौतें दर्ज हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 19889 टेस्ट किए हैं। टेस्ट में से 7.71 फीसदी मरीज संक्रमित मिले हैं। इससे एक दिन पहले संक्रमण दर 8.18 फीसदी रही थी। राहत की बात यह भी है कि 1255 मरीजों ने कोरोना को हराया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, होम आइसोलेशन में 3370 मरीज उपचाराधीन हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को मरीजों की संख्या 241 दर्ज की गई है, जिसमें आईसीयू में 70, ऑक्सीजन पर 79 व वेंटिलेटर पर 13 मरीज भर्ती हैं।