कानपुर । इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पास से 194 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद अब विधानसभा चुनाव को लेकर निगरानी शुरू हो गई है। विधानसभावार चुनाव को लेकर निगरानी के लिए सर्विलांस टीमों को तैनात किया गया है। टीमें पैसा व शराब समेत अन्य आवाजाही व गुप्त मीटिंगों पर भी निगाह रखेंगी। जिसे चुनाव खर्च में शामिल किया जा सके।

विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग भी यूपी में सक्रिय है। ऐसे में आयोग की ओर से चुनाव की तैयारियों को लेकर पल-पल जानकारी ली जा रही है। चुनाव में पैसा, शराब व बड़े पैमाने पर बल का प्रयोग भी हो सकता है। इसकी आशंका को देखकर चुनाव आयोग ने हर जिले को सर्विलांस टीमें बनाने का निर्देश दिया था।

मुख्य कोषाधिकारी व एडीएम फाइनेंस उन टीमों की मानीटरिंग कर रहे हैं।विधानसभावार टीमों को तैनात किया गया है। हर कार्रवाई की निगरानी की जा रही है। पार्टी के पल-पल के मूवमेंट को देखा जा रहा है।
अब खाद्य तेल कंपनी पर डीजीजीआई छापे

पान मसाला, ट्रांसपोर्टर और इत्र कारोबारी के बाद डीजीजीआई ने खाद्य तेल कारोबारियों को अपने रडार में ले लिया है। कानपुर में एक खाद्य तेल कंपनी और पनकी में पैकेजिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनी पर डीजीजीआई लखनऊ की टीम ने छापे मारे। देर रात तक जांच जारी थी।