मुंबई। बिग बॉस 10 में भाग लेने और टीवी पर निगेटिव रोल निभाने के बाद भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार मोनालिसा की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त उछाल आया है। मोनालिसा अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। खूबसूरत अदाकारओं में से एक मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। फैंस भी मोनालिसा की फोटोज और वीडियोज पर जमकर प्यार लुटाते हैं।

हाल ही में मोनालिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक बोल्ड फोटो पोस्ट की है जो तेजी से वायरल भी हो रही है। दरअसल, मोनालिसा ने फैंस के सामने अपना बिकिनी अवतार शेयर किया है। मोनालिसा ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वह ब्लैक बिकिनी में दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं फोटो में वो स्वीमिंगपूल के किनारे बैठी दिखाई दे रही हैं। मोनालिसा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि खुद पर ध्यान दें… आराम करें …साथ ही साफ किया है कि ये उनकी पुरानी फोटो है।

मोनालिसा की फोटो देख फैंस हुए दीवाने

मोनालिसा की इस फोटो पर अब तक 120,241 लाइक आ चुके है, तो वहीं, 1628 कमेंट भी अभी तक आ चुके हैं। खास बात ये है कि मोनालिसा की इस फोटो को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं। एक्ट्रेस की इस फोटो पर उनके चाहने वाले जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। बता दें, मोनालिसा अपनी अदाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। मोनालिसा को जितना उनके अभिनय के लिए जानते है उससे कहीं ज्यादा उन्हें उनके बोल्ड और ग्लैमरस किरदार के लिए पहचान मिली है। वैसे तो मोनालिसा फिल्मों और सीरियल्स में कम दिखाई देती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *