भोपाल: मोहन कैबिनेट की बैठक में गेहूं खरीदी के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगाई गई है. वहीं बैठक की शुरुआत से पहले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के सफल आयोजन पर मंत्रियों ने सीएम मोहन यादव को भगवान रामलला की मूर्ति देकर सम्मानित भी किया.
सीएम मोहन ने भी समिट के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए मंत्रियों से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. क्योंकि इस समिट के जरिए 30 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट हो रहा है, यही वजह है कि यह समिट प्रदेश के लिहाज से बेहद अहम मानी गई है.
कैबिनेट में जीआईएस के सफल आयोजन पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि GIS से 21 लाख से ज्यादा रोजगार मिलने की संभावना है. 30 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट हो रहा है, जिसमें उद्योग विभाग को 12 लाख करोड़, नवकरणीय 5.7 लाख करोड़, खनन को 3.22 लाख करोड़, शहरी विकास में 1.97 लाख करोड़, ऊर्जा विभाग में 1.74 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट आया है. ऐसे में सभी इन्वेस्टमेंट धरातल पर उतरे इसके लिए समीक्षा होगी, सभी प्रमुख सचिव एक सप्ताह में मुख्य सचिव महीने में एक बार और सीएम दो महीने में एक बार समीक्षा करेंगे. क्योंकि जो MOU हुए हैं वो शत प्रतिशत धरातल पर उतरे.
मोहन कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया. गेहूं खरीदी को लेकर उन्होंने ने कहा कि इस बार सरकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर गेहूं की खरीदी करने जा रही है. 15 मार्च से मध्य प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों पर गेहूं का उपार्जन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीजेपी ने संकल्प पत्र में 2700 रुपए गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने का वादा किया है, हम उस संकल्प के करीब पहुंच रहे हैं.
वहीं धान पर इस बार 4000 रुपए धान के लिए प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा, जिसका फायदा सभी किसानों को होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार 15 मार्च से गेहूं खरीदी होगी जबकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी. वहीं कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश 2025 के बजट का अनुमोदन भी किया गया. इस बार मध्य प्रदेश का बजट 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा. बता दें कि विधानसभा का बजट 10 मार्च से शुरू होने वाला है. इसी दौरान बजट भी पेश किया जाएगा.
मोहन कैबिनेट के फैसले
उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिकों के 488 पद स्वीकृत
सीएम का पसंदीदा जय गंगे जल संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून चलेगा
उज्जैन में विक्रमहोत्सव शुरू हो गया है, 26 फरवरी से 30 मार्च तक अभियान चलेगा
30 मार्च को गुड़ी पड़वा भी है गुड़ी पड़वा भारतीय कैलेंडर का प्रथम दिन है, एमपी सरकार इसे मनाएगी
किसानों के सीमांकन, नामांकन के लिए अभियान चलाया था, अब इसको पूरी तरह डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है, प्रस्ताव मंजूरी हो गया है.
नए जिले पांढुर्णा में वन विभाग के नए मंडल की मंजूरी दी गई है
आंगनवाड़ी में संस्कार और भोजन से बच्चों का जीवन अच्छा होता है, इसके लिए आंगनवाड़ियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा
बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि और विकास की बातें बताई जाएंगी, पोषण 2.0 के अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत चलेगा