ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चार दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव पुलिस के हाथ लगा है। इतना ही नहीं हत्याकांड के मुख्य आरोपी बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुलकित ने कबूल किया है कि उसने विवाद के बाद अंकिता को नहर में धक्का दिया था, जिससे वह डूब गई और मौत हो गई। वहीं, आरोपियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी को महिलाओं ने घेरा लिया। अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या सरकार के दखल के कारण मामले की कार्रवाई में देरी हुई है?
मामला यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर का है, यहां हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य का रिसॉर्ट बना है। इस रिसॉर्ट में ही पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19) रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी। मृतका के पिता ने बताया कि रोजाना की तरह बेटी 18 सितंबर को काम पर गई और वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. इसकी जानकारी राजस्व पुलिस को भी दी थी। इतना ही नहीं युवती के पिता ने रिजॉर्ट मालिक बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर अपहरण का शक जताया था।
सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले में पुलिस महानिदेशक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है, उसे हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना काम कर रही है। न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
‘24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा’
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कल जिला अधिकारी द्वारा ये मामला लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंपा गया। 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया गया. इसमें रिसॉर्ट का मालिक आरोपी निकला। मालिक पुलकित समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की 5-6 दिन पहले लापता हो गई थी। रिसॉर्ट का क्षेत्र नियमित पुलिस थाना क्षेत्र में नहीं आता है। यहां पटवारी पुलिस व्यवस्था है और उसके तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जो रिसॉर्ट के मालिक की ओर से किया गया था।