भोपाल।  एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद मिर्ची बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कल न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद बाबा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर बाबा को जमानत का लाभ नहीं मिला। बल्कि मजिस्ट्रेट ने एक बार फिर आरोपी बाबा को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। क्योंकि पीड़ित महिला ने मिर्ची बाबा से जान का खतरा बताया है।

महिला थाना पुलिस ने रायसेन की एक महिला की शिकायत पर मिर्ची बाबा पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। इसके बाद आरोपी मिर्ची बाबा को ग्वालियर की एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाबा के मिनाल रेसीडेंसी स्थित किराए के मकान से एक मोबाइल, लेपटॉप और डीबीआर जब्त कर जांच के लिए भेजा था। लेकिन अब तक इनकी जांच रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। वहीं पुलिस इस मामले में मिर्ची बाबा के भतीजे व चेले गोपाल और एक नौकरानी की तलाश में जुटी है। जिससे पुलिस को महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पूछताछ करना है।

सोमवार को भारी बारिश के बीच महिला थाना पुलिस आरोपी मिर्ची बाबा को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई थी। लेकिन न्यायिक हिरासत खत्म होने के कारण पुलिस ने आरोपी बाबा की भोपाल सेंट्रल जेल से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी कराई थी। जहां पर सवाल-जबाव के बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें  फिर 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।