मुंबई । शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह लगातार चर्चा में रहती हैं। मीरा की फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर वह काफी पॉपुलर हैं। अब उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में बताया।
मीरा ने ऑनलाइन फोन का कवर मंगाया लेकिन उसकी जगह उनके साथ ‘धोखाधड़ी’ हो गई। उन्होंने फोन कवर की तस्वीर शेयर की है। मीरा राजपूत ने कहा कि ‘उन्होंने एक स्लिंग केस की उम्मीद जताई थी जो कि उनके वर्कआउट के दौरान मदद करेगा। एक बेवकूफी भरे विज्ञापन में फेल हुई और फोन कवर खरीद लिया जो कि डिस्प्ले पिक्चर जैसा बिल्कुल भी नहीं दिखता। एक कमजोर प्लास्टिक। मुझे एक स्लिंग कवर की जरूरत थी जिससे मैं बिना बैग के कहीं भी जा सकूं। (नहीं मेरे टाइट्स में जेब नहीं है) इस पर हंसते हुए कि मुझे ठगे हुए कितने साल हो गए।‘