खंडवा, मध्य प्रदेश के खंडवा में पांच दिन पहले रेलवे ओवरब्रिज से नाबालिग लड़की ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. घटना में लड़की का जबड़ा टूट गया था और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट लग गई थी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब सामने आया है कि उसके साथ गैंगेरेप हुआ था. उसे लगा कि अब वह अपने परिवार का सामना नहीं कर सकेगी तो उसने सुसाइड करने का प्रयास किया. फिलहाल पीड़िता की हालत ठीक नहीं है और वह बोलने की हालत में भी नहीं है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, 16 जुलाई की सुबह 9 बजे खण्डवा रेलवे ओवरब्रिज से नाबालिग लड़की ने कूद कर जान देने की कोशिश की थी. लड़की के ब्रिज से कूदने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे स्कूटर से हॉस्पिटल पहुंचाया था. गंभीर घायल नाबालिग का तत्काल ही इलाज शुरू कर दिया गया था.

जबड़ा टूटा, लगी गंभीर चोट
ऊंचाई से गिरने से चलते उसका जबड़ा टूट गया था और शरीर के दूसरे हिस्से में भी कई गंभीर चोटें आई थी. नाबालिग की किस्मत अच्छी थी कि उसे सिर में चोट नहीं लगी थी, जिसके चलते उसकी जान बच गई थी. जबड़े में चोट लगने की वज़ह से वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है.

रिश्तेदारों को देखकर लगाई थी छलांग
बाद में यह जानकारी निकलकर आई कि वह सनावद के पास के गांव की रहने वाली थी और शनिवार रात को बिना बताए बस में बैठकर खंडवा आ गई थी. परिजनों ने उसकी तलाश की इस बीच उसे वीडियो कॉल लगाया तो उसने उठा लिया, जिसमे उसकी लोकेशन खंडवा के रेलवे ओवरब्रिज पर दिखी थी. परिजनों ने खण्डवा में अपने रिश्तेदारों को सूचना दी थी. जब वह लोग ओवरब्रिज पहुंचे तो उन्हें देख हड़बड़ाहट में नाबालिग लड़की ने ब्रिज से छलांग लगा दी थी. इसके बाद गंभीर घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

टूटे जबड़ा से बताई गैंगरेप की बात
जबड़े में ज्यादा चोट लगने के कारण वह ठीक से नहीं बोल पा रही थी. उसने हिम्मत करके जैसे-तैसे पुलिस को बताया था कि गांव के ही दो युवकों ने उसका गैंगरेप किया था. वह डर गई थी कि अब अपने परिवार को इसके बारे में कैसे बताए. शर्मिंदगी के कारण वह गांव से भाग आई थी. और सुसाइड करने का प्रयास किया था.

आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की हालत में सुधार- SP
जानकारी मिलने के बाद खंडवा पुलिस तत्काल ही गैंगरेप करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए खण्डवा एसपी सत्येंद्र शुक्ला का कहना है कि मामला पांच दिन पुराना है. पीड़िता के साथ गैंगरेप होने की बात सामने आई है. उसने सुसाइड करने का प्रयास किया था.

एसपी ने आगे कहा कि पीड़िता के बताने पर गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता के कोर्ट में भी बयान कराये जाने की प्रक्रिया है, जिसे हम कराएंगे. इसके बाद न्यायालय में उन्हें पेश कर दिया जाएगा. बालिका की तबीयत अभी ठीक है और काफी रिकवर कर चुकी है.