सागर, मध्य प्रदेश की मौजूद सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने इस विधानसभा चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताया है. साथ ही उन्होंने एमपी के सीएम पद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. बातों ही बातों में उन्होंने सीएम पद के लिए खुद को लेकर बड़ा इशारा किया.

दरअसल, मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले के रहली में प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 करोड़ 28 लाख रुपयों की लागत से अंतरराष्ट्रीय फेनिकुलर तकनीक से स्थापित होने वाले रोप वे के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे.

उनकी कोई इच्छा हो और ईश्वर की तरफ से बात आई हो: भार्गव
यहां पर उन्होंने मंच से संबोधन के दौरान कहा ”मेरे गुरु ने कहा एक बार और चुनाव में जाओ, यह अंतिम चुनाव होगा. साथ ही मंत्री भार्गव ने इशारों ही इशारों में कहा कि इस बार एमपी में किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और अगर गुरु की आज्ञा है तो हो सकता उनकी कोई इच्छा हो और ईश्वर की तरफ से बात आई हो.

मैं 108 विधायकों का नेता: गोपाल भार्गव
मंत्री भार्गव ने आगे कहा कि लोगो तो सरपंच-पार्षद बनने के लिए परेशान होते हैं. ईश्वर ने मुझे सब बनाया नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक मंत्री. मुख्यमंत्री के बराबर का पद नेता प्रतिपक्ष बनाया. मैं 108 विधायकों का नेता था. कमलनाथ जी 113 विधायकों के नेता थे. हर चीज़ का मुहूर्त होता है. हो सकता है मेरे भाग्य रेखा में ना हो, लेकिन समय कब कैसा आ जाये, हो सकता है जगदम्बा के परिसर से आपकी आवाज़ सच हो जाये. जो कुछ भी बनूं आपके लिए बनूं.”

कांग्रेस नेता बोले- भार्गव बनें सीएम
वहीं, दूसरी ओर मंच पर मौजूद साल 2003 में गोपाल भार्गव के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले अवधेश हजारी ने कहा कि अगर, भाजपा की सरकार बनती है तो गोपाल भार्गव को मुख्यमंत्री होना चाहिए. मेरी कोशिश यही रहेगी कि भाजपा की सरकार ना बने कांग्रेस की सरकार बने. बता दें कि, गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से बीते 40 साल से चुनाव में जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं. वह 8 बार से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. वर्तमान में PWD मंत्री हैं. वह अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत पसंद किए जाते हैं