भोपाल। यूपीएससी ने सोमवार को अपने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश से भी परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है। जबलपुर में पदस्थ आइपीएस अधिकारी सीएसपी-केंट बरगी प्रियंका शुक्ला की छोटी बहन मिनी शुक्ला का यूपीएससी में चयन 96 रैंक मिली है। प्रियंका के दादाजी एसएस शुक्ला मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से सेवानिवृत्त हैं। वहीं बालाघाट में सहायक संचालक उद्यान सीबी देशमुख के बेटे राहुल देशमुख ने भी 349 रेंक पाई है।
मुझसे प्ररेणा ली, मम्मी-पापा का सहयोग रहा
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि छोटी बहन की उपलब्धि पूरे परिवार के लिए खुशी की बात है। छोटी बहन समय-समय पर मुझसे बात करती थी और दिल्ली में रहकर उसने पढ़ाई की है। पापा कृष्णकांत शुक्ला और मां सीमा शुक्ला का हमेशा छोटी बहन को मार्गदर्शन मिला।
दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही बिजनौर की श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टाप 4 में लड़कियों का नाम रहा, इसमें श्रुति शर्मा पहले नंबर पर, अंकिता अग्रवाल दूसरे नंबर पर, गामिनी सिंगला तीसरे पर और ऐश्वर्या वर्मा चौथे स्थान पर रहीं। श्रुति शर्मा दिल्ली के सेंअ स्टीफंस कालेज और जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं और वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग एकेडमी से यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।