मेक्सिकोः शुक्रवार की सुबर मेक्सिको सिटी में 7.2 तीव्रता का भूंकप आया, जिसने पूरे शहर को हिला दिया। वीडियो में आप भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगा सकते हैं। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूंकप की शुरुआती तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र ओक्साका स्टेट के पिनोटेपा से 2 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। भूकंप जमीन के अंदर 43 किलोमीटर की गहराई पर आया था। बता दें, इससे पहले 19 सितंबर को भी 7.1 तीव्रता का भूकंप मध्य मेक्सिको में आया था। इस भूंकप में काफी नुकसान हुआ था।