भोपाल । मई के शुरुआती दो दिन तक मध्यप्रदेश में तेज गर्मी रही। कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शुक्रवार को भी गर्मी का असर रहेगा, जबकि 4-5 मई को ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया समेत 10 जिलों में हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है। 6 और 7 मई को पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
मध्य प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। मई महीने का दूसरा दिन गुरुवार भी खूब तपा। वहीं, मौसम विभाग ने इस महीने में 5 से 8 दिन हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने का अनुमान जारी कर दिया है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में और तेज गर्मी पड़ने वाली है। तेज गर्मी का असर पूर्वी हिस्से के अलावा ग्वालियर-चंबल में ज्यादा दिखाई देगा।
राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का असर दिखाई दिया। राज्य में नरसिंहपुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री पहुंच गया। हांलाकि बुधवार की तुलना में प्रदेश के सभी जिलों का तापमान कम दर्ज हुआ।
जिलों में ये रहा मौसम का हाल
धार में 40.2 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, खरगोन में 41 डिग्री, सीधी में 40 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में फिर तापमान कम हो गया। भोपाल का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री, इंदौर में 37.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.5 डिग्री, जबलपुर में 37.7 डिग्री और उज्जैन में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कब पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने एनबीटी आनलाइन को बताया कि 10 से 17 मई के बीच और महीने के आखिरी दिनों में राज्य में भीषण गर्मी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है। इस कारण मौसम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। इस महीने में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश भी होने की संभावना है।
यहां चल सकती हैं हीट वेव
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 4 और 5 मई को छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन, खंडवा ग्वालियर, दतिया और टीकमगढ़ में हीट वेव चल सकती है।