भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना के तहत ग्रामीणों को 600 स्क्वेयर फीट का प्लाट फ्री मिलना शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत टीकमगढ़ से हो रही है। जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भूमिहीन हितग्राहियों को प्लाट आवंटित करेंगे। विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। टीकमगढ़ के बाद योजना के तहत प्रदेश के सभी ग्रामीणों को फ्री प्लाट आवंटित किए जाएंगे।