भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की टिकट हासिल कर चुके उम्मीदवार धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं. गुना जिले की पिछोर विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रीतम सिंह लोधी ने तो सदस्यता कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित 1000 से ज्यादा लोगों को बीजेपी में शामिल करवाने का दावा किया है. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के धुर विरोधी गुना सांसद केपी यादव भी मौजूद थे.

जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि युवा सदस्यता समारोह खनियांधाना के पिछोर बाईपास सिद्ध स्थान मदन सिंह बाबा बुधना नदी के पास आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद केपी यादव मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राजू बाथम और कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछोर से पार्टी के उम्मीदवार प्रीतम लोधी ने की. इस दौरान एक हजार से ज्यादा कांग्रेसियों, युवाओं व नागरिकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

सांसद केपी यादव ने कहा, “इतने सालों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया. जब बीजेपी की सरकार आई तो विकास कार्यों की झड़ी लग गई. आज भारत की पहचान विश्वस्तर पर है. बीजेपी ने कुछ ही सालों में वह कर दिखाया जो सरकार में लंबे समय तक रहकर कांग्रेस नहीं कर पाई.”

सांसद यादव ने आगे कहा, “आज केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार व प्रदेश में बीजेपी सरकार की जनकल्याण योजनाओं से प्रत्येक परिवार में कोई न कोई लाभांवित है. बीजेपी सरकार जो कहती है वह करते दिखाती है, कांग्रेस की तरह झूठे वायदे नहीं करती. आज इन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर कई युवा व अन्य दल के लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं.”