भोपाल: ऑल इंडिया एसबीआई लेडीज क्लब के अध्यक्ष श्रीदेवी सूर्या के भोपाल आगमन पर एसबीआई लेडिज क्लब भोपाल मंडल द्वारा बड़ी उमंग और उत्साह के साथ उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। एसबीआई लेडीज क्लब भोपाल मंडल की अध्यक्ष गीतू शेखर शर्मा के नेतृत्व में ताज होटल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि श्रीदेवी सूर्या के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने गीत-संगीत, नृत्य और नाटक में भागीदारी कर प्रदर्शन करतें हुए सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस अवसर पर अपनी सामाजिक सेवा गतिविधियों के तहत एसबीआई लेडिज क्लब द्वारा एक ड्राइवर अमोल शर्मा जी की अकस्मात मृत्यु हो जाने से उनके परिवार के दोनों नाबालिग बच्चों कार्तिक और मयंक को शिक्षा एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने हेतु बैंक परिवार के सहयोग से प्रत्येक को 1,25,000/- का चेक और पासबुक मुख्य अतिथि श्रीदेवी सूर्या द्वारा प्रदान किये गये, साथ ही बैंक की विभिन्न जगहों जैसे स्थानीय प्रधान कार्यालय, रेवा परिसर, बैंक हाऊस आदि स्थानों पर कार्यरत 23 मालियों को बढ़ती ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीदेवी सूर्या ने अपने उद्बोधन में एसबीआई लेडीज क्लब, भोपाल मंडल के द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष गीतू शेखर शर्मा को हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने आगे कहा कि, समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए एसबीआई लेडीज क्लब हमेशा सहयोग करने हेतु तत्पर रहता है। इसके लिए लेडीज क्लब के सदस्य न केवल अपना बहुमूल्य समय समर्पित करती है वरन् अनेक बार वित्तीय सहयोग भी प्रदान करती है। कार्यक्रम के अंत में एसबीआई लेडिज क्लब भोपाल मंडल के अध्यक्ष गीतू शेखर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रा सिंह द्वारा किया गया। समारोह में एसबीआई लेडिज क्लब के सभी पदाधिकारी सहित सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।