मुंबई. जानी मानी अदाकारा मंदिरा बेदी के परिवार से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 49 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. मंदिरा बेदी और उनके फैंस के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है. मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस राज के निधन पर दुख जता रहे हैं.
राज कौशल पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. राज कौशल ने एंथनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी कभी जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. वहीं माई ब्रदर… निखिल, शादी का लड्डू और प्यार में कभी कभी को राज ने प्रोड्यूस भी किया था.
मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी फरवरी 1999 में हुई थी. 19 जून 2011 को मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था. पिछले साल 2020 में मंदिरा बेदी और राज ने 4 साल की लड़की को गोद लिया था. जिसका नाम तारा बेदी कौशल है.