मुंबई । बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत 24 अक्टूबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रहीं हैं। मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1972 को हरियाणा में हुआ था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मल्लिका ने अभिनय को अपना करियर चुना। उनका असली नाम रीमा लाम्बा था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल कर मल्लिका शेरावत रख लिया था।
मल्लिका शेरावत, एक जमाने में ये नाम बॉलीवुड की सुर्खियों में बना रहता था. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत के साथ ही इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था, हालांकि आप इस मॉडल की खुबसुरती से इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। मल्लिका ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। जिनमें मर्डर, वैलकम, गुरु, शादी से पहले प्रमुख है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, मल्लिका ने 17 किसेज के साथ अपना डेब्यू किया था. यही नहीं, इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्होंने शॉकिंग चीजें की हैं, जिनसे वो इनकार भी नहीं करती हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिनकी गर्ल मल्लिका ने 17 किसेज के साथ अपना डेब्यू किया था. यही नहीं, इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्होंने शॉकिंग चीजें की हैं, जिनसे वो इनकार भी नहीं करती हैं. आज मल्लिका शेरावत अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन, उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस देखकर आज भी कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदला था. पहले उनका नाम रीमा था, जिसकी कहानी बेहद दर्दनाक भी थी.
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मल्लिका रीमा की पहचान को मिटा देना चाहती थीं. जिसके बाद उन्होंने मल्लिका के आगे अपनी मां शेरावत का नाम जोड़ा और जबरदस्त कामयाबी हासिल की. भले ही करियर में एक्ट्रेस कुछ खास तरक्की नहीं कर पाईं, लेकिन मल्लिका ने अपनी बोल्डनेस से अच्छे अच्छों के पसीने छुड़ा दिए. एक वक्त था जब उनकी जोड़ी इमरान हाशमी के साथ सुर्खियां बटोरती थी. आज मल्लिका शेरावत ने फिल्मी दुनिया ने दूरी बना ली है. लेकिन, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती रहती हैं.
काफी बोल्ड हैं मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘एक महिला के साथ इंटिमेट होना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। निश्चित रूप से एक पुरुष के साथ इंटिमेट होने की तुलना में आसान है’। मल्लिका को उनकी बोल्डनेस के लिए जाना जाता है और उनके किरदारों और पात्रों को लेकर उन्हें बार-बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.