नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेज मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरान है, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बात है की इन तस्वीरों में जो फैंस हैरान हो रहे हैं।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा का फैशन सेंस का कमाल का है वह हर लुक में कहर ढाती हैं। मलाइका अक्सर खुद पर अलग-अलग लुक ट्राई करती हैं जो चर्चा में आ जाता है। अब मलाइका ने रेड ड्रेस में बवाल मचा दिया है। उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिससे फैंस की निगाहें नहीं हट रही हैं।
मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह रेड ड्रेस में बला की खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलाइका ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हैं और अपने कर्व्स को बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट किया है।
बता दें, कि हाल में एक तस्वीर में अनन्या और मलाइका ब्लैक कलर की सेम ड्रेस में नजर आ रही थी, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे दोनों सेम ओरेंज कलर की टीशर्ट और ब्लू कलर की जीन्स में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लगातार लोग इन दोनों की तस्वीरों पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।