ग्वालियर – कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 25 एवं 26 अगस्त 2021 को चलाए जा रहे महाअभियान के द्वितीय चरण में सभी सेंन्टरों पर निगम द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें तथा अभियान में लगे वैक्सीनेशन दल से समन्वय बनाकर संबंधित अधिकारी पेयजल, सफाई आदि की व्यवस्था कराएं। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त आशीष तिवारी ने मंगलवार को महाअभियान की व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए।
बालभवन में आयेाजित बैठक में निगमायुक्त तिवारी ने निर्देश दिए कि किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर निगम से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर कोई परेशानी नहीं हो तथा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। बैठक में अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, संजय मेहता, राजेश श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव एवं अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया सहित सभी क्षेत्राधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
