भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन के अवसर पर जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि महाअभियान 3.0 के माध्यम से हमें छिन्दवाड़ा को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला अग्रणी जिला बनाना है।
पटेल ने छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ करते हुए बताया कि जिले में 450 से अधिक टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही 80 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन भी टीकाकरण के लिये चलाई जा रही हैं। जिले में अभियान के माध्यम से एक लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री पटेल ने जिले के समस्त वैक्सीनेशन के लिये पात्र नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस महाअभियान में टीका लगवाकर सहभागिता करें। उन्होंने युवाओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, सामाजिक संगठन, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों और जन-प्रतिनिधियों से अपील की है कि टीकाकरण से छूटे हुए सभी लोगों को प्रेरित कर टीके लगवायें।