देवास। देवास जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने वाले 18 पटवारियों सहित दो बाबू की सेवा समाप्ति के आदेश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास कलेक्टर ने देवास जिले में फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 18 पटवारियों सहित 2 लिपिक की सेवा समाप्त कर दी।

फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता के पाए जाने पर कन्नौद-खातेगांव-सोनकच्छ अनुभाग में पदस्थ 18 पटवारियों की संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की गई है।