नर्मदापुरम में दिनदहाड़े 24 साल की ब्यूटीशियन का चाकू की नोंक पर अपहरण का मामला सामने आया है। मामला एक तरफा प्यार से जुड़ा है। 21 साल के मजनू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी मजून ने पीड़िता को ब्यूटीपार्लर से बाहर बुलाकर चाकू की नोंक पर जबरजस्ती बाइक पर बैठाकर उसे ले गए। घटना करीब शाम करीब 5.30बजे की है।

मोहल्ले के लोगों ने तुरंत डॉयल 100 को सूचना दी। कुछ लोगों ने उसका पीछा भी किया। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद डोलरिया पुलिस और धुरपन गांव के ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया और युवती को बचा लिया। आरोपी मजून पीड़िता जबरजस्ती शादी के लिए अपहरण कर सिवनी मालवा ले जा रहा था। देर रात करीब 11.30बजे देहात थाने में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने अपहरण व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। मुख्य आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा (21) और उसका दोस्ता शिवा यदुवंशी (19)दोनों निवासी भांगिया सिवनी मालवा है। पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया।