राजस्थान की बात करें तो यहाँ मोदी के मैजिक के आगे जादूगर गेहलोत का जादू नहीं चल सका। राजस्थान में बीजेपी ने 115 के साथ जीत का सेहरा पहन लिया है तो वहीं कांग्रेस ने 69 सीटें ही हासिल कर पायी है। हार के बाद अशोक गहलोत आज शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है,राजस्थान में पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। जीत के बाद वसुंधरा राजे ने मीडिया से बात करते हुए कहा राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को मिला भारी जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प की जीत है।’ प्रधानमंत्री जी की गारंटियों पर जनता-जनार्दन के भरोसे की जीत है।