मुरैना। प्रदेश सरकार की पहल पर जिला चिकित्सालय में करीबन 80 लाख रूपये की लागत से 14 बैड का कोविड मरीजों के लिये आई.सी.यू वार्ड बनकर तैयार हो गया है। आई.सी.यू. वार्ड का कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता उपस्थित थे। आई.सी.यू. वार्ड का निर्माण सहायक यंत्री श्री संजय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में विजय प्रताप शर्मा एजेन्सी द्वारा पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि कोविड आई.सी.यू. वार्ड में मरीजों को निगेटिव प्रेसर मेंन्टेन करेग जिससे मरीज के संक्रमण आई.सी.यू. वार्ड के बाहर नहीं निकल पायेंगे। इसमें अन्य लोंगो को भी कोविड का खतरा नहीं होग वार्ड में पॉजिटिव एवं नेगेटिव प्रेशर मेंटेन करने के लिए एयर हैंडलिंग यूनिट हेपा फिल्टर मगींनेज नदपज लगाए गए हैं जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ्य होकर बाहर निकल सकेंगे एवं अन्य लोगों को संक्रमित होने का खतरा कम हो सके। उन्होंने बताया आईसीयू में मरीजों के फुली ऑटोमेटिक कंट्रोल पैनल के साथ ऑक्सीजन एवं वेक्यूम प्लांट भी लगाया गया है।
इस पर कलेक्टर ने आई.सी.यू. वार्ड में अच्छी क्वालिटी के 14 बैड खरीदने के निर्देश सिविल सर्जन को जैम के माध्यम से दिये है। उन्होंने कहा कि पलंग की क्वालिटी इतनी अच्छी हो कि मरीजों को रिमोर्ट के द्वारा पलंग को ऊपर-नीचे किया जा सके।