इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच और किशनगंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस को करीबन 25 लाख रुपए कीमत का 102 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला है। आरोपी गांजा लेकर कार से इंदौर होते हुए राजस्थान जा रहे थे। इन्होंने अपनी कार में आगे हाई कोर्ट वकील लिख रखा था। आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना आरोपी सईदउल्ला का रिश्तेदार है, जोकि मूलरूप से उड़ीसा का रहने वाला है। वह उड़ीसा से ट्रक द्वारा गांजा यहां लाता है।

डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबी से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूसी 7092 सवार दो व्यक्ति मानपुर की ओर से इंदौर आ रहे हैं। कार में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने किशनगंज पुलिस के साथ मिलकर एबी रोड स्थित महाराणा प्रताप ब्रिज के पास नाकेबंदी कर दी। कुछ देर में एक सफेद रंग की आकर आती हुई दिखी, जिसमें हाईकोर्ट वकील लिखा हुआ था। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो तीन बोरियां मिलीं। बोरी को खाेलने पर इसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। जांचने पर तीनों बोरियों से दो-दो किलो के 51 पैकेट मिले। इस प्रकार पुलिस को इनके पास से 102 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपी राजगढ़ के रहने वाले पुलिस ने इनसे दस्तावेज पूछे, लेकिन ये जानकारी नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने अवैध गांजे के साथ कार को जब्त कर लिया। मामले में मोहम्मद सईल उल्ल पिता फैजुल्लाह निवासी छोटा खाराकुआं गणेश देली सदर बाजार सारंगपुर राजगढ़ और प्रकाश पिता अमृतलाल विश्वकर्मा निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि कार सरवर खान पिता अनवर खान निवासी अनीस खान हज हाउस के पीछे सिकंदरा कॉलोनी इंदौर के नाम से पंजीकृत है।

मानपुर घाट पर एक व्यक्ति ने कार में भरा था गांजा आरोपियों ने बताया कि मानपुर घाट से आगे एक व्यक्ति आया था, जिसने खुद को खलघाट के आस-पास का रहने वाला बताया था। वह हमारी कार लेकर गाया और करीब एक घंटे बाद कार में गांजा भरकर ले आया। इसके बादले उसने सौदे के 5 लाख रुपए नकद ले लिए। उन्होंने बताया कि इसकी डिलीवरी राजस्थान में की जानी थी। आरोपी मानपुर घाट से इंदौर के रास्ते उज्जैन आगर, सुसनेर होते हुए राजस्थान जाने वाले थे। आरोपियों ने पूर्व में दो बार इसी रूट से पहली बार 40 और दूसरी बार 50 किलो गांजा ले जाना कबूला है। उन्होंने बताया कि सबकुछ पहले से ही तय होता है। मुख्य सरगना आरोपी सईदउल्ला का रिश्तेदार है, जोकि मूलरूप से उड़ीसा का रहने वाला है। वही उड़ीसा से ट्रक द्वारा गांजा लाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *