शाजापुर . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक युवक का सनातन धर्म अपनाना सुर्खियों में बना हुआ है. युवक शुजालपुर का रहने वाला है. उसका नाम आरिफ खान है. सनातन धर्म अपनाने के बाद उसने अपना नाम आनंद त्यागी रखा है. गौरतलब है कि शुजालपुर निवासी आरिफ खान ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सनातन धर्म अपनाया है. इस दौरान युवक ने मुंडन भी करवाया और उसके बाद भगवा वस्त्र पहनकर मां राजराजेश्वरी मंदिर में पूजन भी किया.

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने जानकारी दी
देवास शाजापुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और सनातन धर्म में आने पर उनका स्वागत भी किया.

सनातन धर्म अपनाने पर स्वागत-वंदन-अभिनंद
महेंद्र सिंह सोलंकी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शाजापुर के आरिफ खान ने घर वापसी की है. आरिफ ने मुंडन संस्कार के बाद भगवा वस्त्र धारण किए और मां राजराजेश्वरी मंदिर में विधि-विधान पूजन कर सनातन धर्म अपना लिया. अब उन्हें आनंद त्यागी के नाम से जाना जाएगा. सनातन धर्म अपनाने पर स्वागत-वंदन-अभिनंदन’.

धर्म बदलने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था
वहीं आरिफ से आनंद बने युवक ने कहा कि उसने अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपनाया है. उस पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि युवक ने हिंदू युवती से शादी करने के लिए सनातन धर्म अपनाया है. कुछ समय पहले ही आरिफ ने कोर्ट में धर्म बदलने के लिए आवेदन भी दिया था.