भोपाल। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना अगले महीने 3 मार्च को अपना 2 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी राज्य में पुलिस महानिदेशक के लिए न्यूनतम कार्यकाल 2 साल अनिवार्य है। ऐसे में प्रदेश को अगले माह नया डीजीपी मिल सकता है। इस दौड़ में करीब आधा दर्जन अधिकारी शामिल हैं, जिनमें पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कैलाश मकवाना और अजय शर्मा, होमगार्ड डीजी अरविंद कुमार और सुधीर कुमार शाही भी शामिल हैं, जबकि वरिष्ठता के हिसाब से विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेष सिंह भी डीजीपी की दौड़ में हंै। सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रदेश के अगले पुलिस मुखिया के लिए कैलाश मकवाना और अजय शर्मा में किसी एक के नाम पर सहमति बन सकती है।