ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के जद में आने वाले पिछोर निवासी बशीर खान के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद से ही पिछोर कस्बे के जद में आने वाले आधा दर्जन गांवों में लोगों की आवाजाही आगामी चैबीस घंटे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। साथ ही लॉकडाउन किए गए क्षेत्र में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की कोई आवागमन की गतिविधियां भी पूर्णतः वर्जित रहेंगी।
हरियाणा के पानीपत से वापस लौटे ड्राइवर बशीर खान जो कि डबरा ब्लॉक के पिछोर कस्बे के ग्राम लखनपुरा का रहने वाला था। बशीर 17 अप्रैल को वापस अपने गांव लौटा था। गांववासियों की सूचना पर उसे 14 दिनों के लिए ग्वालियर स्टेशन रोड स्थित विधिचंद की धर्मशाला के रूम नंबर 217 में क्वारेंटाइन कर जांच के लिए सैंपल लिया था। सोमवार की शाम रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर बशीर को उपचार के लिए मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया है। चूंकि पानीपत से लौटने के बाद वशीर खान अपने घर पहुंचा था, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पिछोर कस्बा सहित आधा दर्जन आसपास के गांव को लॉकडाउन कर आवाजाही रात 12 बजे तक प्रतिबंध किया है।
कस्बा पिछोर के समीपस्थ के ग्राम धवा, बीरमढ़ाना, खेरिया, भर्रोली, सहोना, पतरियापुरा एवं ग्राम पंचायत लखनपुरा के पास ही स्थित ग्राम लदेरा भी पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इन लॉकडाउन क्षेत्र में अनुमति प्राप्त गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधियां संचालित नहीं होंगी।
विधिचंद की धर्मशाला में रह रहे युवक की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पास ही स्थित चन्द्रलोक होटल को भी मंगलवार को सुबह ही डीएम के निर्देश पर सेनेटाइज कराया गया है। साथ ही इन दोनों क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को पूरी तरह अलग-अलग रहने के निर्देश देने के साथ ही इन सभी पर निगरानी रखने के लिए वालेंटियर की तैनाती की गई है।