भोपाल।  मध्य प्रदेश में एकबार फिर बिजली महंगी हो सकती है। विदेशों से कोयला मंगाए जाने की वजह से यह असर पड़ेगा। जबलपुर में मंथन के दौरान ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे ने मीडिया से चर्चा में यह संभावना जताई है। बिजली कब से महंगी होगी, इस सवाल का जवाब उन्होंने टाल दिया।

ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेशों से कोयला मंगाने को कहा है और उसी स्थिति में केंद्र ने कोयला देने की बात कही है। इसलिए कोयला विदेश से मंगाया जाना जरूरी है। निजी कंपनियों से 12 रुपए प्रति यूनिट बिजली लेने की बजाय अपने प्लांट से बिजली पैदा की जाए lतो सस्ती बिजली मिलेगी। विदेश से कोयला मंगाने पर बिजली कीमतों पर असर पड़ने के सवाल पर दुबे ने यह संभावना जताई है कि बिजली 20 से 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो सकती है।

नए प्लांट जल्द शुरू होंगे
ऊर्जा प्रमुख सचिव ने कहा कि जल्द ही नए पॉवर प्लांट शुरू हो सकते हैं। तीन साल में इन प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि जबलपुर में बिजली पर मंथन से पॉवर सेक्टर में आने वाले दस सालों में प्रदेश को बड़ा फायदा होगा। लॉस और लागत को कम करने के लिए कई विशेषज्ञों ने बात रखी है जिस पर काम किया जाएगा।