जबलपुर. शहर में आज से ग्रीन जोन (Green zone) में आने वाले सभी बाजार खोले जा रहे हैं. लेकिन इन्हें ऑड (odd) और ईवन (even)की तर्ज पर खोला जा रहा है. दुकानों की नंबरिंग की गयी है. शुरुआत ऑड नंबर से हो रही है. आज पहले दिन जिन दुकानों (shops) के 1-3-5-7-9 यानि ऑड नंबर हैं वो खोली जाएंगी और कल ईवन नंबर की. बस इसी क्रम से दुकानें बारी-बारी से एक दिन छोड़कर एक दिन खुलेंगी.कलेक्टर (collector) ने ऑड-ईवन फॉर्मूले (odd-even formula) का प्रस्ताव भोपाल भेजा था. मंज़ूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया गया.
कोरोना के अटैक के बाद जबलपुर जिले के बाजार 79 दिन से बंद थे. ऑड-ईवन की तर्ज पर जिले के 65 वार्डो में बाजार खोलने की छूट है. जबकि 14 वॉर्ड रेड जोन में होने के कारण अभी वहां बाज़ार बंद रहेंगे. इन इलाकों में किसी तरह की आर्थिक गतिविधि की इजाज़त फिलहाल नहीं रहेगी. जिन इलाकों में आज से बाज़ार खोलने की छूट मिली है वहां दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन कल शनिवार से दुकानें खोलने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा.
ग्रीन जोन में खुलने वाली दुकानों पर नये नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा. वहां सेनेटाइजेशन के साथ साथ एक बार में 5 से ज्यादा ग्राहकों के मौजूद रहने की इजाज़त नहीं रहेगी. दुकानदारों के साथ साथ ग्राहको को मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.जहां कहीं इन नियमों का पालन नहीं हुआ तो वहां बाज़ार खुलने की मंजूरी वापस ले ली जाएगी.इसके साथ ही अगर किसी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला तो उस क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन बनते ही वहां बाजार खोलने की अनुमति निरस्त मानी जाएगी.