इंदौर। इंदौर में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नही हुई। नए केस में भी राहत का सिलसिला जारी है। बुधवार 27 अक्टूबर को रेकॉर्ड 5350 के टेस्ट में 148 पॉजिटिव मिले। यानी संक्रमण दर ढाई प्रतिशत के करीब रही। अब तक 3.90 लाख से अधिक टेस्ट इंदौर में हो चुके है।
आज 5350 की जांच में 5185 निगेटिव मिले व 148 पॉजिटिव मिले। कुल पॉजिटिव की संख्या 33719 हो गई। कोरोना से आज भी एक भी मौत नही हुई, कुल आंकड़ा 679 पर कायम रहा।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 3 लाख 90 हजार 193 की जांच की जा चुकी है। आज 1038 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या एक लाख पार होकर 106258 हो गई है।
अस्पतालों से 70 व 113 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 29 हजार 799 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।