भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 14 सितंबर को होगी। दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी। इन परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी गई है। वहीं, बारहवीं की विशेष परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होगी। इसका समय सारणी बाद में जारी की जाएगी। परीक्षा को लेकर मंडल आदेश जारी कर दिए है।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी। कोरोना संक्रमण के चलते बीच में परीक्षा स्थगित कर दी गई। स्थगित परीक्षा के शेष पेपर बीती 9 जून से दो पालियों में 16 जून तक संपन्न हुए। बारहवीं का परिणाम बीती 27 जुलाई को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम 68.81 फीसदी रहा। परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 3.56 फीसदी गिरा था। बारहवीं परीक्षा में 97960 नियमित विद्यार्थियों व 23577 प्रायवेट विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री मिली। वहीं दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 1.52 फीसदी गिर गया था। परीक्षा में 108448 नियमित व 29083 प्रायवेट विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली थी। बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 14 सितंबर को होगी। जबकि दसवीं की परीक्षा परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। पूरक परीक्षा के फार्म एमपी आनलाइन के माध्यम से भरे जाएंगे।
दसवीं पूरक परीक्षा की समय सारिणी
- 15 सितंबर द्वितीय व तृतीय भाषा-संस्कृत
- 16 सितंबर गणित
- 17 सितंबर तृतीय भाषा-उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
- 18 सितंबर सामाजिक विज्ञान
- 19 सितंबर द्वितीय व तृतीय भाषा-अंग्रेजी
- 21 सितंबर विज्ञान
- 22 सितंबर नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क
स्पेशल एग्जाम के लिए ढाई सौ फार्म
एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कोरोना संकट के चलते कई विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 17 अगस्त से शुरु होगी। परीक्षा के लिए अभी तक ढाई सौ विद्यार्थियों के फार्म आए है। इस परीक्षा में जो विद्यार्थी कोरोना संक्रमित होने, परिवार में संक्रमण होने या फिर कंटेनमेंट एरिया में होने के कारण शामिल नहीं हो पाने या दिव्यांग विद्यार्थियों को अवसर दिया जा रहा है।