इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में स्प्रिट से शराब बनाकर बोतल पर स्टीकर लगाकर बेचने का काम किया जा रहा था। यह नकली शराब दूसरे राज्यों को भी सप्लाई की जा रही थी। आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने इंदौर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में बताया कि खजराना क्षेत्र से सिकलीकर लोगों द्वारा किए जाने वाले इस अवैध कारोबार का खुलासा इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया है। एएसपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में भारी मात्रा में ढक्कन, लेवल और अन्य सामग्री मिली है।
क्राइम ब्रांच एवं थाना खजराना की टीम को सूचना मिली थी की श्याम सिंह नाम का व्यक्ति घर में ही स्पीरीट से नकली देशी शराब बनाकर बेचता है। दबिश के दौरान पांच व्यक्ति श्याम सिंह, जालिम सिंह, विकास, राहुल यादव, सईद मोहम्मद नकली शराब तैयार करते मिले। आरोपियों से 320 लीटर स्प्रिट, 3 लाख 9 हजार स्टीकर, करीब दो लाख हॉलमार्क जब्त किए गए हैं। आरोपी श्याम सिंह ने बताया कि वे इंदौर-भोपाल बायपास स्थित अली मेवात ढाबे के मालिक सई और जावेद से स्प्रिट खरीदता था और जितना स्प्रिट लेता उससे दोगुना आरओ का पानी मिलाकर नकली शराब बनाता था। शराब असली लगे इसलिये वह देशी शराब के स्टीकर जो हुबहु असली देशी शराब के स्टीकर की तरह लगते है वह अपने साथी शाहनवाज उर्फ बंटी निवासी नयापुरा से छपवाता था।