भोपाल। धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर राजनीतिक रैलियां कर रही शिवराज सिंह सरकार के मंत्री एक के बाद एक संक्रमित होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश पर स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए डॉक्टर प्रभु राम चौधरी खुद संक्रमित पाए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी मित्रों और फॉलोअर्स को सूचित किया है कि ‘मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।
स मामले में भी सत्ता की मनमानी सामने आई है। कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल देने के बाद भी मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। दिनांक 22 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं रोजगार सहायकों के साथ योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की थी। इसके अलावा और भी कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।