भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। मरीजों की संख्या 2500 पार पहुंच गई है। इंदौर-भोपाल के बाद उज्जैन और जबलपुर में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है । वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 15 मौतें हुई और मरने वालों की तादाद 120 पार पहुंच गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में हुई हैं। वहां अब तक 65 लोग संक्रमण के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं। उज्जैन में भी कोरोनों की वजह से 20 लोगों की मौत हुई है। राज्य के अलग-अलग जिलों में संक्रमित और मरने वाले मरीजों की संख्या यहां देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश के जिलों में मरीजों की संख्या

जिलासंक्रमित मरीजमृत्यु
1इंदौर146565
2भोपाल50013
3खरगौन6106
4उज्जैन12323
5धार4001
6खंडवा3601
7जबलपुर7001
8रायसेन4501
9होशंगाबाद3402
10बड़वानी2400
11देवास2307
12मुरैना1300
13विदिशा1300
14रतलाम1300
15मंदसौर0902
16आगर मालवा1101
17ग्वालियर0400
18शाजापुर0600
19श्योपुर0400
20छिंदवाड़ा0501
21अलीराजपुर0300
22शिवपुरी0200
23सागर0500
24बैतूल0100
25टीकमगढ़0200
26हरदा0100
27डिंडौरी0100
28बुरहानपुर0100
29अशोकनगर0101
30शहडोल0200
31रीवा0200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *