भोपाल: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) विवेक जौहरी ने अपने जवानों के बच्चों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. पुलिस जवानों के प्रतिभाशाली बच्चों को विभाग की ओर से शिक्षा निधि मिलेगी. प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा. डीजीपी विवेक जौहरी ने 1 जून 2020 से नई शिक्षा निधि पॉलिसी को मंजूरी दे दी है.
पुलिस कर्मियों के 11वीं और 12 वीं में अध्ययनरत बच्चे, जिनका पिछली उत्तीर्ण परीक्षा का प्रतिशत 60 से 84 तक है, उनको 25 सौ रुपए तथा 85 प्रतिशत या अधिक है तो 4000 रुपए वार्षिक राशि दी जाएगी
बारहवीं कक्षा के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स (4 या 5 वर्षीय), स्नातक (3 से 4 वर्षीय), स्नात्कोत्तर (2 से 3 वर्षीय) और डिप्लोमा कोर्स में गत वर्ष 60 प्रतिशत या अधिक अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की हो, शासकीय महाविद्यालय, केन्द्र अथवा राज्य से मान्यता प्राप्त स्वशासी/गैर शासकीय महाविद्यालय या संस्थान में अध्ययनरत बच्चों को शासकीय महाविद्यालय में संबंधित कोर्स के लिए निर्धारित वार्षिक ट्यूशन फीस अथवा क्लेम की जाने वाली वार्षिक फीस, दोनों में से जो भी कम हो, प्रदान की जाएगी. शिक्षण सत्र की वार्षिक (दो सेमेस्टर) ट्यूशन फीस अधिकतम रु 75000/- तक देय होगी.