इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के जूनी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक फरार आरोपी ने निगमकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। जूनी इंदौर थाने के ही वांटेड आरोपी गोटू ने अपने साथी के साथ मिलकर जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे वारदात को अंजाम दिया।
हमलावर ने मृतक के भाई पर भी हमले का प्रयास किया, लेकिन उसने भागकर जान बचाई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक राहुल की बुआ ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में धुत थे। राहुल घर के सामने ही घूम रहा था। पता नहीं कब उनके बीच हुज्जत हो गई और बदमाशों ने उसके गले में गोली मार दी। उन्होंने गोली क्यों मारी इस बारे में कुछ पता नहीं है।
वहीं, मृतक के मामा ने कहा कि हत्यारे हरिजन काॅलोनी में रहते हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वे हथियार लेकर ही घूमते हैं। उनकी काॅलोनी में भी ये आए दिन विवाद करते हैं। उनके अपराध में उनकी मां भी साथ देती है। आरोपी एक अन्य मामले में फरार चल रहा है। ये तीन से चार लोगों पर तलवार से हमला कर चुके हैं।