भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड पर मंगलवार की रात्रि को एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने देखा तो एक बच्ची अंधेरे में कचरे के ढेर पर पडी हुई थी। तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी और उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां डाॅक्टरों ने उसे पीआईसीयू में रखा है। एनआरआई काॅलोनी निवासी कमल पंजवानी ने बताया कि बच्ची को देखकर लग रहा था कि लगातार रोकर वह थक गई थी। हमीदिया में बच्ची का इलाज कर रहे डाॅक्टरों ने बताया कि बच्ची का जन्म चार-छह घंटे पहले ही हुआ होगा। बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *