ग्वालियर। 5 साल की बालिका को बेचने से पहले एसटीएफ की टीम ने उसे आरोपी महिला गुड़िया कारकोर तालपुरा के कब्जे से जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार किया है। बालिका को यह महिला पांच साल पहले राजस्थान के धौलपुर से खरीदकर लाई थी।

हाई प्रोफाइल मामले की शिकायत एसटीएफ के डीजीपी से रॉली नामक महिला ने की है। जांच के दौरान एसआई जितेन्द्र दोहरे ने शनिवार को ग्वालियर से मुरैना पहुंचकर तालपुरा सुभाषनगर से पांच साल की बालिका को आरोपी महिला गुड़िया कारकोर पत्नी राजेन्द्र कारकोर के घर से जब्त किया है। पड़ताल के दौरान तथ्य सामने आए कि आरोपी महिला इस बालिका को पांच साल पहले नवजात स्थिति में अपनी सहेली गुड़्डी भदौरिया के माध्यम से धौलपुर से खरीदकर लाई थी।

यह भी प्रकाश में आया है कि आरोपी गुड़िया कारकोर नवजात बच्चियों को इधर-उधर से खरीदकर लाती है और उन्हें पाल-पोसकर बड़ा होने के बाद महाराष्ट्र समेत अन्य प्रांतों के लोगों को बेच देती है। यह कृत्य बच्चियों से भीख मंगवाने व देह व्यापार कराने की मंशा से किया जा रहा है। जिसमें गुड़िया कारकोर का बेटा रूपेश भी शामिल है।

जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि गुड़िया कारकोर ने 24 अगस्त 2012 को अपनी बच्चेदारी इंदु अग्रवाल नर्सिंग होम पर निकलवा दी थी ताकि आरोपी महिला यह बचाव नहीं कर सके कि जब्त बालिका को उसने जन्म दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर चेतन सिंह बैस के मुताबिक, इस मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ दफा 372,373 व 420 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया है।

एसटीएफ ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि नवजात बच्ची को खरीदकर उसे बड़ा करने के बाद बेचने की साजिश के मामले में एसटीएफ ने शनिवार को मुरैना से एक पांच साल की बालिका को एक महिला के कब्जे से जब्त किया है। इस मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *