धार। जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वाल बयडी में एक मई को राजू की लाश पड़ी मिली थी। जिसके बाद पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम के बाद सामने आया, कि राजू की मौत गला दबाने से हुई है। इस मामले का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्या शास्त्री को निर्देशित किया गया। सरदारपुर SDOP के निर्देशन में अमझेरा थाना प्रभारी रतन लाल मीणा, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह सिंगौड़, आरक्षक रतन सिंह कटारे, महिला आरक्षक विजया परमार खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी कब्बूबाई को गिरफ्तार कर लिया है।
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह सिंगौड़ ने बताया कि मृतक राजू ने अपनी पत्नी कब्बूबाई की ससुराल में उसके ससुर को 15000 रुपए दिए थे, और उसके भतीजे की शादी थी। राजू ने अपनी पत्नी को पैसे लाने के लिए ससुराल भेजा था। लेकिन वह लेकर नहीं आई और इसी बात को लेकर एक तारीख को दिन भर दोनों में विवाद होता रहा विवाद में कब्बूबाई ने खाट की लकड़ी से राजू की गला दबाकर हत्या कर दी।