इंदौर। कोरोना का संक्रमण शहर के एक और डॉक्टर के परिवार तक पहुंच गया है। डॉक्टर बॉम्बे हॉस्पिटल में सेवाएं देते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण उनके पिता की मंगलवार देर रात मौत हो गई। डॉक्टर समेत परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बुधवार को चारों सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया। यह परिवार पॉश कॉलोनी में गिनी जाने वाले साकेत नगर में रहता है और इस क्षेत्र में यह पहला मामला है।
मंगलवार रात डॉक्टर के परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार सुबह साकेत नगर पहुंची। शाम तक घर के आसपास बैरिकेडिंग की गई। इसकी सूचना क्षेत्र में फैली और लोग सहम गए। इससे पहले साकेत नगर से लगी मनीषपुरी में सांसद शंकर लालवानी के घर के पास एक परिवार संक्रमित हुआ था। एसडीएम अक्षय मरकाम ने बताया कि डॉक्टर के पिता का इलाज बॉम्बे हॉस्पिटल में हो रहा था। उनकी मृत्यु के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
परिवार के चार और सदस्य जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें खुद डॉक्टर, पत्नी, मां और बेटा शामिल हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर से उन लोगों की जानकारी मांगी है, जो बीते दिनों परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल के जीएम राहुल पाराशर ने बताया कि डॉक्टर के पिता का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा था। उन्हें पहले से आइसोलेशन में रखकर इलाज कर रहे थे। वे काफी समय से बीमार थे। पहले से ही हॉस्पिटल में पूरी एहतियात बरतते हुए उनका इलाज हो रहा था, इसलिए किसी को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं है।